प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर उतारा मौत के घाट,प्रेम प्रसंग का था मामला,आरोपी संदीप चौधरी थाने में किया सरेंडर
संवाददाता – अजय दास
जांजगीर – चांपा तहसील के पीछे उमेश सिंह पोड़ी शंकर मकान मालिक के घर में दो दोस्त संदीप कुमार चौधरी व प्रमोद कुमार पटेल किराया में रहते थे और भारत फाइनेंस कंपनी लिमिटेड जो जगदल्ला चांपा में स्थित है दोनों फील्ड ऑफिसर के पोस्ट में कार्यरत हैं रविवार को संदीप कुमार चौधरी थाना गौरेला पेंड्रा के ग्राम खुड कई गौरेला पेंड्रा गया हुआ था जिसे रविवार वह रात 11:00 बजे लेकर आया और अपने दोस्त को बिना बताए दूसरी रूम खाली था उसमें संदीप कुमार चौधरी मीना भहरिया उम्र 20 वर्ष को रखा बताया जाता है कि मीना पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों में कुछ कहासुनी हुई तो आरोपी संदीप चौधरी ने अपने प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी, हत्या के बाद आरोपी ने अपने दोस्त प्रमोद कुमार को फोन कर उसकी जानकारी दी गई उसके दोस्त प्रमोद पटेल के द्वारा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया मौके पर चांपा पुलिस जाकर तफ्तीश की गई
जानकारों के बताए अनुसार गौरेला पेंड्रा निवासी संदीप चौधरी और मृतिका एक दूसरे को तीन वर्षों जानते थे और प्रेम प्रसंग चल रहा था मृतिका आरोपी के घर गौरेला पेंड्रा में रहती थी लेकिन वहां कुछ कहासुनी होने के कारण आरोपी ने लड़की को अपने साथ चांपा लेकर आ गया था। फिलहाल आरोपी संदीप चौधरी चांपा थाने में सरेंडर कर दिया है और बाकी आगे की कार्रवाई के लिए चांपा पुलिस जांच में जुटी हुई है