December 25, 2024

VIDEO: स्कॉर्पियो चोरी के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस अधीक्षक बंगले के पास से गायब कर दिए थे गाड़ी… दो आरोपी गिरफ्तार

0
balrampur

संवाददाता: सूरज गुप्ता

बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता के दौरान बलरामपुर जिले से हुए स्कॉर्पियो चोरी के मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि दो चोरों के साथ एक स्कॉर्पियो को जप्त किया है। वही इसके पहले भी स्कॉर्पियो चोरी के मामले में दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=JBhti666a8M

बलरामपुर जिला मुख्यालय से बीते 29 एवं 30 नवंबर को दो स्कॉर्पियो को चोरों ने पुलिस अधीक्षक बंगले के करीब 500 मीटर दूरी से ही ले उड़े थे। घटना की जानकारी लगते ही वाहन मालिकों के द्वारा तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही बलरामपुर पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों की पतासाजी में जुट गए। पुलिस आरोपियों की पतासाजी करते-करते झारखंड बिहार तक पहुंच गई पुलिस स्कॉर्पियो चोरी के मामले में आज दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की गई स्कॉर्पियो भी जप्त कि गई है। इस बात की जानकारी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रेस वार्ता के दौरान दी उन्होंने कहा जैसी घटना की जानकारी मिली तत्काल टीम बनाकर भेज दी गई।

चोरों को पकड़ने के लिए बलरामपुर की पुलिस पूरे दमखम के साथ झारखंड बिहार के चप्पे-चप्पे पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने पूर्व में ही दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था। वही आज दो आरोपियों के साथ स्कॉर्पियो को भी जप्त किया गया है। जहां आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अमित कुमार ग्राम बनिया थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद वही उसका साथी नंदन सोनी डालमिया नगर थाना डेहरी जिला रोहतास बिहार से गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध धारा 379,420, 411,201 34 भादवी के प्रकरण के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वही इन आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है जिसमें और आरोपियों की बात सामने आई है। जिसके लिए पुलिस की टीम अभी भी उनकी तलाश में जुटी हुई है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने बलरामपुर पुलिस टीम जो स्कॉर्पियो चोरों पकड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमें एसडीओपी नितेश कुमार गौतम,उप निरीक्षक विनोद पासवान, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह ,प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ,आरक्षण विकास गुप्ता, नरेंद्र पांडे, अशोक कर्ष साइबर सेल आरक्षक मंगल सिंह, राजकिशोर पैकरा एवम अमित निकुंज इस सराहनीय कार्य को लेकर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बधाई दी।

बाइक : रामकृष्ण साहू (पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed