अमित शाह पहुँचे पश्चिम बंगाल, TMC कार्यकर्ता थामेंगे बीजेपी का हाथ
कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुँच चुके हैं। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का ये दौरा बेहद अहम माना रहा है। अमित शाह सबसे पहले कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे। रामकृष्ण आश्रम में उन्होंने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अमित शाह पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में आज रैली करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता सुवेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे।