VIDEO: नशे के विरुद्ध राजधानी पुलिस की कार्यवाही जारी, 22 पेटी अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर/माना। प्रदेश में बढ़ते अवैध नशे के तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग की जा रही हैं।
इसी कड़ी में रायपुर जिला में नशे के खिलाफ प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु लगातार चल रहे अभियान “आपरेशन क्लिन” के तहत कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल एंव सीएसपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एंव दिशानिर्देश पर आज इनोवा कार कं0 सीजी0 04 एचए0 4919 कार में अवैध रूप से शराब तस्करी करने मध्यप्रदेश किरणापुर बालाघाट से गोंदिया महाराष्ट होते हुए रायपुर आने की सूचना पर माना मोड एनएच-30 डुमरतराई के पास वाहनो की सघन चेकिंग करने पर तस्कर विनय बिसेन, सिद्वार्थ सोनकुवंर, संजय कुमार फायें, कमलनारायण साहू की कब्जे से 22 पेटी अग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब (198 लीटर ) किमती 1,32,000 रू0 समेत वाहन जप्त किया गया और आरोपिया के विरूद्ध थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया।