नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा
संवाददाता: प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद: प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में है हालांकि पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला गरियाबंद जिले का है जहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाला आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
दरअसल नाबालिग पीड़िता के ना मिलने से शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक बी.आर.पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे थाना पाण्डुका पुलिस द्वारा अपराध क्र. 127/2020 धारा 363,366,376 ( 2 ) ढ भादवि 06 पावसो एक्ट के आरोपी राजू जागड़े के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाबालिक लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया जिस पर थाना पाण्डुका पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर पीड़िता एवं आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास किया जा रहा था और आज आरोपी राजू जागड़े को मुखबिर सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया गया।