नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 28 किलो गाँजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायपुर/अरंग। राजधानी में बढ़ते अवैध नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस काफी सक्रिय हो गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर आरंग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए कार में 28 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर नयापारा रोड में ओड़का रेलवे फाटक के पास नाकेबंदी करके स्विफ्ट कार MH03 Z 8319 को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी लेने पर कार में 11 बड़े पैकेट में 28 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी ने बताया है कि वह गांजा को धमतरी से लेकर चित्रकूट उत्तरप्रदेश ले जा रहा है।आरोपी ने यह भी बताया है कि इससे पहले भी वह धमतरी से गांजे की खेप लेकर जा चुका है।