अटारी बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकी को सुरक्षाबलों से मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार को पंजाब के अटारी बॉर्डर से घुसपैठ की साजिश बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने नाकाम कर दी। दो घुसपैठियों को मार गिराया गया। मारे गए घुसपैठियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार तड़के एनकाउंटर हुआ। यह एनकाउंटर गुंद बाबा खलील में हुआ। इस दौरान एक घायल आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, घायल आतंकी का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है।