एक ही महीने में दूसरी बार महँगा हुआ गैस सिलेंडर
नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया गया है। इसी तरह 5 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 18 रुपए बढ़ाई गई है। वहीं 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 36.50 रुपए का इजाफा किया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर को भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
दिल्ली में 55 रुपए का इजाफा किया गया था, इसी के साथ दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1256 रुपए हो गई थी। 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 56 रुपए तक बढ़े थे। इसके पहले अंतिम बार 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2020 को 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, इससे पहले जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हुआ था, जबकि मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था।