Breaking: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 1 घंटे में धर दबोचा, आरोपी ने स्वीकारा अपना गुनाह
संवाददाता: प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद: प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग इन दिनों एक्टिव मोड में है इसका एक ताजा मामला गरियाबंद से आया है जहाँ पुलिस ने आज एक त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म के आरोपी को एक घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। आरोपी हाथबाय का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता ने बेटी के अपहरण होने की नामजद सूचना आज दोपहर सिटी कोतवाली पुलिस को दी। मामला नाबालिग के अपहरण से जुड़ा होने के कारण थाना प्रभारी ने गम्भीरता से लिया। प्रभारी वेदवती दरियो ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से आरोपी के कोदोहरदी जंगल मे छुपे होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को नाबालिग सहित हिरासत में ले लिया।
आरोपी ने पुलिस पुछताछ में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार कर ली। जिसके बाद आरोपी को धारा 363, 366, 376(2)(ड.)भादवि 6 पॉक्सो में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी का नाम सत्यजीत उर्फ गोविंदा गाड़ा (21 वर्ष) हाथबाय का निवासी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, आर. सुनील नेताम, संजय सुर्यवंशी, सोमनाथ दीवान सै. रविशंकर सोनवानी, सत्यप्रकाश देवांगन, सहा. आर. दिलीप तिवारी, म.आर.श्रद्धा खुंटे, निलकुसुम खलखो की सराहनीय भूमिका रही।