2020 का आखिरी सूर्यग्रहण आज, भारत में नही दिखेगा ग्रहण
इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण सोमवार को लग रहा है। यह सूर्य ग्रहण खंडग्रास होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। वैज्ञानिकों की मानें तो सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है। बता दें कि विज्ञान ग्रहण को बहुत अधिक महत्वपूर्ण नहीं मानता है, जबकि ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को बहुत प्रभावशाली और परिवर्तनकारी माना जाता है।
भारत में नहीं दिखेगा ग्रहण : आज लगने वाला ग्रहण साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है। जानकारों की मानें तो यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। क्योंकि यह ग्रहण तब लगेगा जब भारत में सूर्यास्त हो चुका होगा। इसलिए यह उन क्षेत्रों में दिखेगा जहां इस दौरान सूर्योदय रहेगा। ज्योतिषों के अनुसार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इस ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे की रहेगी।