4 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शातिर बदमाशो ने 6 अलग – अलग वारदात को दिया अंजाम
भाटापारा – शहर में हो रही चोरी के मामले में 4 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वही मामले में शामिल साथी अब भी फरार है। पुलिस के मुताबिक शातिर चोरो ने 6 विभिन्न जगहों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना स्थल की जगह को बारीकी से निरीक्षण किया और आस पास के CCTV फुटैज को भी देखा गया। जिस पर से शहर पुलिस ने एक टीम गठित कर चोरों की तलाश प्रारंभ की। जिसमे एक संदेही को पकड़कर पूछताछ करने पर शहर में अपने साथियो के साथ तीन – चार जगह चोरी करने की बात स्वीकार की ।मामले में शामिल साथी अभी फरार है जबकि चोरी के समान को खरीदने वाले 3 लोगो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग 1डेढ़ लाख के समान को भी जप्त किया है । जप्त किये गए समान में ताला तोडने के औजार , टूटा ताला , किराना राशन समान , नल टोटी, पाईप एंगल, डीवीडी प्लेयर , कपडा का गठ्ठा ,पंप सहित समान जप्ती किया गया।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भाटापारा के समक्ष पेश किया जाएगा।