कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 1259 नए पॉजिटिव मरीज, वहीं 13 मरीजों की हुई मौत
रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 1259 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। प्रदेश में कल 13 मरीजों की मौत हुई है। कोविड अस्पतालों से आज 86 और होम आइसोलेशन से 554 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 19070 हो गए हैं। अब तक 3097 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे की स्थिति में जारी मेडिकल बुलेटिन में दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कल 24296 लोगों की जांच हुई है। इनमें दुर्ग जिले से 71, राजनांदगांव से 83, बालोद से 101, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 12, रायपुर से 209,धमतरी से 61,बलौदा बाजार से 52, महासमुंद से 49, गरियाबंद से 6,बिलासपुर से 125,रायगढ़ से 82, कोरबा से 79, जांजगीर चांपा से 106, मुंगेली से 8, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 8, सरगुजा से 41,कोरिया से 23,सूरजपुर से 23, बलरामपुर से 8, जशपुर से 11, बस्तर से 13, कोंडागांव से 22, दंतेवाड़ा से 15, सुकमा से 1, कांकेर से 18, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 9 और अन्य राज्य के 3 मरीज मिले हैं।