आईटी ने 89 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को दिया 1.45 से अधिक का रिफंड
नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस साल 8 दिसंबर तक पिछले आठ महीनों में 89 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 1.45 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड दिया गया। इसमें पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा किया। वित्त मंत्रालय के मुताबिक 2020 में 1 अप्रैल से 8 दिसंबर के बीच कुल रिफंड में 1,45,619 करोड़ रुपए का रिफंड 89.29 लाख करदाताओं को दिया गया।
बता दें इससे पहले 1 अप्रैल से 1 दिसंबर तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लगभग 59.68 लाख करदाताओं को 1.40 लाख करोड़ रुपए का IT रिफंड किया था। इसमें पर्सनल इनकम टैक्स का 38.10 हजार करोड़ रुपए और कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड का 1.02 लाख करोड़ रुपए शामिल था। बता दें कि असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए आईटीआर को फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़कर 31 दिसंबर 2020 तक हो गया है।