Breaking: देश की पहली mRNA वैक्सीन को मिली मानव परीक्षण की मंजूरी, जाने कितना किफायती होगा ये वैक्सीन
नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर जारी है इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे की जिनोवा कंपनी को उसके टीके के लिए मानव परीक्षण की अनुमति दे दी है।
यह देश की पहली ऐसी वैक्सीन है जिसे इस तरह की मंजूरी दी गई है। बता दें कि यह वैक्सीन मैसेंजर-आरएनए यानी एमआरएनए तकनीक को आधार बनाकर विकसित की गई है। इस तरह के वैक्सीन मैसेंजर आरएनए का इस्तेमाल करते हैं, जो शरीर को बताते हैं कि किस तरह का प्रोटीन बनाना है।
जिनोवा से पहले फाइजर और मॉडर्ना कंपनी ने मानवीय परीक्षण पूरे कर लिए हैं। मॉडर्ना की वैक्सीन 94.5 फीसदी प्रभावी और फाइजर की वैक्सीन को 90 फीसदी तक प्रभावी बताया गया है। यह दोनों भी वैक्सीन मैसेंजर-आरएनए यानि एमआरएनए तकनीक के आधार बनाकर विकसित की गई हैं।