December 23, 2024

‘राम वन गमन परिपथ’ पर 14 दिसंबर को होने वाला हैं विशाल रैली, रामायण और लोकगीतों की धुनों में रमेंगे लोग

0
images

कोरिया: ‘राम वन गमन पथ’ पर पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली का आयोजन 14 दिसंबर को किया जा रहा है। बता दें यह बाइक रैली कोरिया जिले के विकासखण्ड भरतपुर के सीतामढ़ी हरचैका-घुघरा-छत्तौड़ा-गांगीरानी-सोनहत-देवगढ़ के नानभान से टेमरी, कोरिया जिले की सीमा करौंदामुड़ा नाला तक होगा। तत्पष्चात टेमरी से कोरिया जिले की रैली समूह द्वारा सूरजपुर जिले के रैली समूह को नेतृत्व हरतांतरण किया जायेगा।

आयोजन के संबंध में कलेक्टर एसएन राठौर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम विवरण के अनुसार प्रत्येक विश्राम स्थल से नया बाइकिंग समूह रैली में शामिल होगा और विश्राम स्थल में रैली पहुंचने के समय से 30 मिनट पूर्व से कार्यक्रम संचालित होगा। जिसमें रामायण पाठ, लोकगीत की प्रस्तुति जारी रहेगी।कलेक्टर राठौर ने इस संबंध में वन मण्डल बैकृुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ के वनमण्डलाधिकारी, भरतपुर, सोनहत, बैकुण्ठपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत भरतपुर, सोनहत, बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed