December 23, 2024

कोविड-19 में आंगनबाड़ी संचालन को लेकर बच्चों के पालक व ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा नहीं भेजेंगे बच्चों को अभी आंगनबाड़ी

0
IMG-20200908-WA0003

संवाददाता कामिनी साहू की रिपोर्ट

राजनांदगांव –  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  से पुरा विश्व लड़ रहा है वही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है 3-6 वर्ष तक के बच्चों  को आंगनबाडी भवन में जाना कहां तक मुनासिब है।आंगनबाड़ी संचालन होने की बात को लेकर बच्चों के पालको ग्रामीणों का बैठक हुआ जिसमें पालक व ग्रामीणों ने अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भवन में अभी नहीं भेज पाने की बात  कहा गया। खोभा सेक्टर के ग्राम पंचायत रानीतलाब के आंगनबाड़ी केंद्र रानीतलाब की कार्यकर्ता  राधिका महानदीया ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन को लेकर बच्चों के पालक व गणमान्य ग्रामीणों को मिटींग में बुलाया गया और बताया कि आंगनबाड़ी भवन में छोटे बच्चों को उनके माता-पिता स्वयं आंगनबाड़ी केंद्र  में दोपहर एक से दो बजे तक लाएंगे छोटे बच्चों के हाथों को सेनेटाइजर कर, मुंह में मास्क  पहनाकर लाएंगे जहां बच्चों को गर्म भोजन के लिए केंद्र में सुरक्षित  दूरी बनाकर बिठाया जाना है  जिस पर पालक व ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कहा कि बच्चे सुरक्षित दूरी बनाकर नहीं बैठ पाएंगे अभी आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे वर्तमान में 
आसपास के गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं ।गर्भवती माताओं और 3 से 6 वर्ष के बच्चों को कोरोनावायरस का ज्यादा खतरा बना रहता है ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करना वाजिब नहीं है जिस प्रकार पूर्व माध्यमिक शालाओं में बच्चों को सुखा राशन वितरण किया गया उसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्रों के 3-6 वर्ष के बच्चों को भी सूखा राशन वितरण किया जाना चाहिए। जिससे बच्चों और पालकों को परेशानी ना हो। और भी कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों से यहीं जानकारी मिल रही है कि अभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र नहीं भेजेंगे। रानीतलाब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  राधिका महानदिया, सहायिका सरिता बाई, ग्राम पटेल दिपक कुमार, रामकुमार उपसरपंच, रणवीर सिंह कोटवार, सुखित लहरे, कोशण, सुरज लहरे, संजय, आनंदराम, विजय, चन्द्र शेखर,सुंदरिया बाई पंच, चिंताराम,भग्गूराम, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed