VIDEO खेलते-खेलते मौत : डाबरी में डूबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत… पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
संवाददाता: सूरज गुप्ता
बलरामपुर: मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलकडीहा का है जहाँ डबरी में डूबने से 2 वर्षीय छोटी बच्ची की मौत हो गई। बता दें बच्ची खेलते-खेलते ही छोटी सी डबरी में डूब गई, उस मासूम ने अपनी जिंदगी भी देख न सकी और खेलते खेलते मौत हो गई।
बता दे मृतिका बच्ची का नाम युवामींस तिर्की हैं।बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हैं। घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।