Exclusive: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक और थाना स्टाफ ने ग्रामीणों से की मुलाकात, जाना उनका हाल-चाल, देखें वीडियो
संवाददाता: विजय पचौरी (कोंडागांव, छत्तीसगढ़)
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस एक्टिव मोड में हैं। लगातार सघन पेट्रोलिंग कर उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है। वहीं कोंडागांव पुलिस अधीक्षक और थाना स्टाफ ने ग्रामीणों से मुलाकात की।
पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना । साथ ही पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, बड़ेडोंगर के थाना प्रभारी देवेन्द्र दर्रो और थाना स्टाॅफ बड़ेडोंगर से पवडग़री पुराने दुर्गम मार्ग से 8 किलोमीटर पैदल चलकर ग्राम कोटपाड़ साप्ताहिक बाजार पहुँचे। पुलिस ने ग्रामीणों से उनका हालचाल जाना। पुलिस की टीम ने चलित थाना लगाये जाने के संबंध में ग्रामीणों को बताया।
पुलिस ने गांव की महिलाओं, पुरूषों, युवक, युवतियों को बताया कि थाना से संबंधित कोई भी रिपोर्ट हो तो वे चलित थाना में आवेदन जमा कर सकते है। पुलिस ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण नियन्त्रण हेतु शासन के आदेश-निर्देश का पालन करने की हिदायत दी बस्तर पुलिस का एक ही लक्ष्य है कि विश्वास विकास सुरक्षा से ही नक्सलवाद का खात्मा किया जा सकता है जिसे लेकर नक्सल क्षेत्रों में लगातार अधिकारियों के दौरे चलते रहते हैं ग्रामीण भी अधिकारियों को अपने साथ पाकर खुशी जाहिर करते हैं अब नक्सल क्षेत्रों से ग्रामीणों का दिल जीतने में काफी हद तक पुलिस सफल रही है