Breaking: कोरिया जिले में भालू ने किया ग्रामीणों पर हमला: 3 की मौत, कई घायल… मौके पर पहुंचे कलेक्टर और SP
कोरिया: ग्रामीण इलाकों में हाथी और भालुओ का आतंक बेहद बढ़ गया हैं हालांकि स्थानीय पुलिस और वन विभाग अनेक अभियानो द्वारा इस पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ न लगी। ऐसा ही एक ताजा मामला कोरिया जिले का हैं जहां के अंगवाहि से लगे आसपास के गांव में जारी है। पहले पुसला के जंगल मे एक व्यक्ति को घायल किया उसके बाद 4 महिला के समूह पर हमला किया। हमले में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक शख्स को रेस्क्यू कर बचाया है। घटना स्थल पर देर रात कलेक्टर एसएन राठौर और एसपी चंद्रमोहन सिंह भी पहुंच गए थे।
रेंजर देवगढ़ परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया भालू पागल लग रहा है दोपहर से लेकर रात तक लोगों पर हमला कर रहा है। टीम को पटाखे लेकर इलाके में गई है लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है उन्होंने बताया भालू अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है।
बता दें ग्राम पंचायत दामुज के आश्रित गांव अंगवाही के 10 लोग देवगढ़ जंगल में हर्रा एकत्र करने गए थे। शाम पांच बजे के करीब लौटते समय भालू ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसमें एक पुरुष फूल साय पंडो 60 वर्ष व एक महिला रामबाई बाई;65 वर्ष व एक पुरुष और एक अन्य महिला की जान चली गई। घटना में बसंती, सोनामति, कमला बाई, पीलर व बाबी गंभीर रूप से घायल हैं।
विधायक गुलाब कमरों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया तथा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर दुख जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।