December 25, 2024

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक के विरुद्ध कल से शुरू होगा विशेष अभियान

0

रायपुर। लॉकडाउन खुलने के पश्चात शहर के भीतर एवं बाहर भारी संख्या में वाहनों का संचालन होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जिसे देखते हुए शहर में सुगम यातायात व्यवस्था निर्मित करने एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान कार्यवाही चलाएं जाने हेतु निर्देशित किया गया !

उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी द्वारा दिनांक 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2020 तक शहर में प्रमुख चौक चौराहे पर यातायात जन जागरूकता अभियान चलाते हुए नियमों का पालन कर वाहन चलाने समझाइश दिया गया साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरण कर नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गई एवं दिनांक 6 दिसंबर से उल्लंघन करता के विरुद्ध विशेष अभियान कार्यवाही प्रारंभ होने के संबंध में जानकारी दिया गया!

उक्त विशेष अभियान कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों का 30 चेकिंग दल बनाया गया है जो शहर के 30 प्रमुख चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed