December 25, 2024

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घेराबंदी कर पुलिस ने लिया हिरासत में

0
d1283ebf-4c0a-4bc5-9e9c-8a87c476f7a1

गरियाबंद। नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार । नाबालिक को बहला फुसलाकर लगातार करता रहा शारीरिक शोषण । जिला धमतरी के दुगली जंगल में घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया । सिटी कोतवाली गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही ।दुष्कर्म करने वाला आरोपी को भेजा गया मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है जहां के एक प्रार्थी ने 2 दिसम्बर को सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर थाना प्रभारी  वेदवती दरियो को बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति इनके नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्रमांक 262/2020 धारा 363 दर्ज किया गया।

मामला गंभीर एवं बालिका के अपहरण से सम्बंधित होने पर घटना की जानकारी तुरंत जिला  के आला अधिकारियों का दी गई जिसके बाद जिला के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  वेदवती दरियो द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश में जुट गये।

मुखबीर सूचना पर आरोपी को जिला धमतरी के ग्राम दुगली के जंगल से घेराबंदी कर आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण यादव पिता नकुल राम यादव उम्र 25 साल साकिन कोकड़ी थाना व जिला गरियाबंद को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया गया। जिसके बाद आरोपी को धारा 363, 366, 376(2)(ड.)भादवि 4,6 पॉक्सो में आज रविवार को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद  वेदवति दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक गौतम साहू, आरक्षक योगेश ठाकुर, संजय सुर्यवंशी, सतीश साहू सैनिक रविशंकर सोनवानी, महिला आरक्षक श्रद्धा खुंटे, महिला सैनिक दुलारी दीवान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed