December 24, 2024

खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया

0
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया

रायपुर- छत्तीसगढ़ के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने जिला सरगुजा के मेंड्राकला धान खरीदी केंद्र व लखनुपर में उचित मूल्य की दुकान का अवलोकन व निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उन्होंने मेंड्राकला में धान बेचने आए किसानों से बात की और पता किया कि किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी होने नहीं दी जाएगी। किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत उसका निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने यहाँ की परिस्थिति का जायजा लिया और कांटा मशीन की परीक्षण किया, साथ ही बिक्री हेतु लाए गए धान के दानों का भी निरीक्षण किया। केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि नियम और संवेदनशीलता के साथ धान खरीदी कार्य करें ताकि किसान को परेशानी न हों। साथ ही यह ध्यान भी रखा जाए कि किसी भी पक्ष की तरफ से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने मेंड्राकला धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के बाद लखनपुर का दौरा किया। यहाँ उन्होंने उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया और देखा कि खाद्यान्न- दाल चावल शक्कर और नमक भरपूर मात्रा में वितरण हेतु उपलब्ध है या नहीं। हितग्राहियों के लिये अन्य सुविधाएँ है या नही, इसके अलावा उन्होंने दुकान में लगी कांटा मशीन का भी निरीक्षण किया। यहां समुचित व्यवस्थाएं दुरुस्त पाकर उन्होंने संतुष्टि जताई और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला कलेक्टर सहित दीपक मिश्रा, मंटू सिंह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed