राजधानी में अवैध रूप से लाई जा रही 58 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी फरार… जाँच में जुटी पुलिस
रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर राजधानी पुलिस इन दिनो एक्टिव मोड में हैं। लगातार सघन चेकिंग व छापेमार कार्यवाही कर अवैध नशीली पदार्थों की तस्करी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा हैं। इसी कड़ी में सायबर सेल और खमतराई थाना पुलिस ने आज शराब का जखीरा बरामद किया हैं।
बता दें हरियाणा पासिंग एक ट्रक में चैंबर बनाकर अवैध रूप से मध्यप्रदेश से लाई जा रही 58 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गया हैं। बताया जा रहा हैंजब्त की हुई शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए हैं। पुलिस ने अवैध को जब्त कर उचित कार्यवाही शुरू कर दी हैं।