December 23, 2024

बीच टूर्नामेंट में टीम छोड़कर पाकिस्तान लौट गए शाहिद आफरीदी, खिलाड़ियों के बीच शुरू हुआ बवाल

0
index

पाकिस्तान: पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का लंका प्रीमियर लीग में एक खिलाड़ी से विवाद का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब वे अचानक अपनी टीम ग्लैडिएटर्स को छोड़कर पाकिस्तान वापस लौट गए हैं। आफरीदी ने अभी तक अपने वापस लौटने की वजह नहीं बताई है जिससे तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लंका प्रीमियर लीग खेल रहे शाहिद आफरीदी अचानक पाकिस्तान लौट गए हैं. वह इस टी20 लीग में गॉल ग्लैडिएटर्स टीम की कप्तानी कर रहे थे. हंबनटोटा में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में गॉल ग्लैडिएटर्स टीम अब तक अपने तीनों मैच गंवा चुकी है।

आफरीदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें निजी कारणों से पाकिस्तान लौटना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा, स्थिति से निपटने के बाद एलपीएल में अपनी टीम से दोबारा जुड़ने के लिए तुरंत वापस आऊंगा. अब आफरीदी की गैरमौजूदगी में उप कप्तान भानुका राजपक्षे टीम की कमान संभाल सकते हैं। गॉल ग्लैडिएटर्स के पिछले मैच में आफरीदी को न तो कोई विकेट मिला और न ही वह अपना खाता खोल पाए थे।

 40 साल के आफरीदी को गॉल ग्लैडिएटर्स टीम का कप्तान चुना गया था. इस टीम को पाकिस्तानी व्यवसायी नदीम उमर ने खरीदा है, जिनकी पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी भी है। शुरू में उमर ने सरफराज अहमद को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें इस फैसले को बदलना पड़ा क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में चुन लिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed