एविएशन इंडस्ट्री को चालू वित्त वर्ष में हुआ 21 हजार करोड़ का घाटा
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में एविएशन इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे भारत भी अछूता नहीं रहा। रेटिंग एजेंसी ने भारत की एविएशन इंडस्ट्री से संबंधित एक रिसर्च रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि चालू वित्त वर्ष में देश की एविएशन इंडस्ट्री का घाटा 21 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। यह पिछले वित्त वर्ष 12.7 हजार करोड़ रुपए रहा था। इक्रा की यह रिपोर्ट भारत की एविएशन इंडस्ट्री की क्षमता और पैसेंजर्स ग्रोथ पर आधारित है।
रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान डेट लेवल बढ़कर 50 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। एजेंसी का मानना है कि आगे घरेलू एयरलाइन कंपनियों का क्रेडिट प्रोफाइल भी कमजोर होगा। हालांकि, अगले दो सालों में 35-37 हजार करोड़ रुपए की फंडिंग मिलने का अनुमान है। एजेंसी ने कोरोना महामारी के मौजूदा हालात को देखते हुए इंडस्ट्री पर निगेटिव क्रेडिट आउटलुक बरकरार रखा है।