राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन चालक नेत्र परीक्षण अब 5 से 11 दिसम्बर तक
धमतरी: स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दो दिसम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन चालक नेत्र परीक्षण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उक्त कार्यक्रम को परिवर्तित कर अब 05 से 11 दिसम्बर तक किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने नेत्र परीक्षण स्थल में सुबह 10 से शाम चार बजे तक टीम प्रभारी की नियुक्ति कर अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नेत्र परीक्षण स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चटौद के राष्ट्रीय राजमार्ग में टीम प्रभारी के रूप में लोकेश कुमार कुर्रे की तैनाती की गई है, जिनका मोबाईल नंबर 79744-24380। यहां क्षितिज साहू, लोमेश कुर्रे, आर.के.सोनी, आर.एन.ध्रुव और चोवाराम ध्रुव की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह नेत्र परीक्षण स्थल सांधा चैक, कुरूद के राष्ट्रीय राजमार्ग में बी.के.ग्वालिया को टीम प्रभारी नियुक्त किया गया, जिनका मोबाईल नंबर 75871-46632 है।
यहां दुलेश ध्रुव, दुतेन्द्र कंवर, डी.के.साहू और प्रवीण टण्डन की तैनाती की गई है। नेत्र परीक्षण स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग में अर्जुनी मोड रायपुर रोड धमतरी के टीम प्रभारी डी.के.शुक्ला है, जिनका मोबाईल नंबर 79991-38073 है तथा यहां पी.एन.साहू, भोपेन्द्र साहू, गुरूशरण साहू और श्री संतोष साहू की ड्यूटी लगाई गई है।