December 25, 2024

VIDEO रायपुर SP अजय यादव ने CSP और TI की ली बैठक, सभी थानों में एक साल की कार्यवाही का देखा लेखा-जोखा… दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
101

रायपुर : डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश के बाद रायपुर एसपी अजय यादव ने सीएसपी और टीआई की बैठक ली। राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार। उन्होने कहा- रायपुर पुलिस की कोशिश क्रेडिबल और विसिबल पुलिसिंग हो जिससे पुलिस हमेशा लोगो के बीच रहकर लोगों को सुरक्षित रखे।

https://youtu.be/QIPdv4FySfk

बैठक के दौरान एसपी ने सभी थानों में एक साल की कार्रवाइयों का लेखा जोखा देखा साथ ही थानेदारों को कोर्ट में पेशियों के दौरान समय पर हाजिर होने के निर्देश दिए। उन्होने कहा- पेंडिंग मामलों को लेकर सावधानी बरते और अपराधों पर अंकुश लगते हुए अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएँ।बता दें राजधानी में बढ़ते हुए मामलो के मद्देनजर राजधानी पुलिस एक्टिव मोड में हैं लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न अभियान चलाकर अपराधमुक्त शहर निर्माण में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed