VIDEO रायपुर SP अजय यादव ने CSP और TI की ली बैठक, सभी थानों में एक साल की कार्यवाही का देखा लेखा-जोखा… दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रायपुर : डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश के बाद रायपुर एसपी अजय यादव ने सीएसपी और टीआई की बैठक ली। राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार। उन्होने कहा- रायपुर पुलिस की कोशिश क्रेडिबल और विसिबल पुलिसिंग हो जिससे पुलिस हमेशा लोगो के बीच रहकर लोगों को सुरक्षित रखे।
बैठक के दौरान एसपी ने सभी थानों में एक साल की कार्रवाइयों का लेखा जोखा देखा साथ ही थानेदारों को कोर्ट में पेशियों के दौरान समय पर हाजिर होने के निर्देश दिए। उन्होने कहा- पेंडिंग मामलों को लेकर सावधानी बरते और अपराधों पर अंकुश लगते हुए अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएँ।बता दें राजधानी में बढ़ते हुए मामलो के मद्देनजर राजधानी पुलिस एक्टिव मोड में हैं लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न अभियान चलाकर अपराधमुक्त शहर निर्माण में जुटी हैं।