December 24, 2024

आज तमिलनाडु और केरल के तट से टकरा सकता हैं तूफान ‘बुरेवी’, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

0
index

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान बुरेवी को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। बुरेवी के शुक्रवार को तमिलनाडु और केरल के तट पर तक आने का अनुमान है। अलर्ट के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात वायुसेना व नौसेना भी अलर्ट  चक्रवाती तूफान की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ की आठ टीमों को केरल में तैनात किया गया है। वहीं वायुसेना और नौसेना की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं।

 175 परिवारों के 697 से अधिक लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है। जबकि 2489 अन्य कैंप बनाए गए हैं। प्रभावित होने वाले राज्यों एनडीआरएफ की कई टीमें दोनों राज्यों में तैनात हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोनों राज्यों के सीएम से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और केरल के दक्षिण हिस्से के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा था कि तूफान श्रीलंका के ऊपर से गुजरते हुए पश्चिम उत्तरपश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है और इसके मन्नार की खाड़ी में उभरने की संभावना है। हालांकि इस बीच चक्रवाती तूफान कुछ हल्का पड़ गया एनडीआरएफ की आठ टीमों को केरल में तैनात किया गया है। वायुसेना और नौसेना की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं। 2489 अन्य शिविर बनाए गए हैं। चक्रवाती तूफान ‘बुरेवीÓ के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट कल सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। यह कदम हवाई अड्डे के संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। तिरुवनंतपुरम की कलेक्टर नवजोत खोसा ने इसकी जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed