December 23, 2024

अब सुरक्षाबल होंगे सुरक्षित: देशी नस्ल के स्निफर डॉग 20 फीट दूर से पता लगाएंगे IED बम का

0
4

बस्तर: जवानों को आईईडी विस्फोट से बचाने के लिए सुरक्षाबलों में प्रशिक्षित स्निफर डॉग स्क्वायड की हुई तैनाती। बस्तर के जोखिम भरे रास्तों को महफूज बनाने के लिए सुरक्षा बलों की मदद करने में डॉग स्क्वॉड की भूमिका बेहद अहम है।

इनमें बुधारू, ओमू, बैजू और भूरी जैसे देसी नस्ल के स्निफर डॉग शामिल है जो 20 फीट दूर से भी आईईडी का पता सूंघ कर लगा लेते हैं नई रणनीति में IED ट्रैक करने में प्रशिक्षित कुत्तों की भूमिका सबसे अहम होगी। इन स्निफर डॉग को सूंघने, नजर रखने और पैदल पेट्रोलिंग के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इन स्निफर डॉग को दुर्ग में जवानो के बीच प्रशिक्षण दी गई हैं।

बता दें छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है। लगातार सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद किया जा रहा है आम तौर पर कहीं बम होने की सूचना पर स्निफर डॉग के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है लेकिन अब नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed