December 23, 2024

VIDEO दोस्त, दोस्त न रहा: गाड़ी से अपने दुकान ले जाने के बहाने से हुई हत्या, युवक ने परिजनो को फोन कर बोला दोस्त की सड़क दुर्घटना में हो गई मौत… जाँच में जुटी पुलिस

0
3

रायगढ़: मामला रायगढ़ का हैं जहां कैदीमुड़ा निवासी अभिषेक सिंह(चप्पू)की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई है। मृतक के चाचा ने बताया की दो दिन पहले मृतक का दोस्त अभय कबाड़ी स्वयं मृतक अभिषेक को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला जेल के सामने स्थित उसकी फल दुकान से ले गया था। लेकिन बीते दो दिनों से मृतक अपने घर नही लौटा था।

https://youtu.be/lNWcRnDY6Z8

आज सुबह साढ़े तीन बजे मृतक के मित्र अभय कबाड़ी ने फोन कर उसके रिश्तेदारों को बताया की मृतक अभिषेक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। खबर मिलते ही मृतक के भाई जब हस्पताल पहुंचे तो वहां अभय कबाड़ी नही था। पुलिस द्वारा जब पंचनामा की कार्यवाही की जा रही थी।

मृतक के रिश्तेदारों ने देखा की मृतक के पूरे शरीर मे गहरे चोट के निशान हैं और ये निशान किसी धारदार हथियार के नजर आ रहे हैं। जबकि मृतक का कपड़ा पूरी तरह सही था और कहीं से भी कपड़ा फटा नही था।

आमतौर पर सड़क दुर्घटना के दौरान मृतक के कपड़े पूरी तरह फट जाते हैं। मृतक के शरीर मे लगे चोट के निशान देखने के बाद उसके रिश्तेदारों को उसकी हत्या किए जाने का शक हुआ। जिसके बाद वार्ड पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ सहित मृतक के रिश्तेदार और दोस्त एसपी ऑफिस पहुंच गए और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। रिश्तेदारों ने एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा हैं। डीएसपी बेनेडिक्ट मिंज ने कहा की अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस हर एंगल से जांच करेगी। अगर पुलिस को हत्या किए जाने के कोई भी सबूत मिलते हैं। तो दोषियों को बख्शा नही जाएगा। जबकि दूसरी तरफ़ मृतक के चाचा प्रदीप सिंह ने अभय कबाड़ी के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की उनके भतीजे की हत्या हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed