शिक्षा भर्ती को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस बीजेपी आमने – सामने
रायपुर – आंदोलनरत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में क्वालिफाइड अभ्यर्थियों के समर्थन में नेता प्रतिपक्षधरमलाल कौशिक मैदान में उतर आये है। नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को सत्ता पर आए 20 माह हो गए लेकिन सरकार ने अभी तक बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया बल्कि चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति तक नहीं दे पाई । इसलिए छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा सरकार से बेहद नाराज हैं ।
नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने शिक्षा नियुक्ति मामले को लेकर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया बीजेपी अवसरवादी राजनीति की कर रही है 15 साल के शासनकाल में 45 हजार से ज्यादा शिक्षक पद खाली रहे एक भी नियुक्ति नहीं की । जबकि अभी करोना महामारी चल रही है सभी स्कूल अभी बंद है ऐसे समय में राजनीति करना शोभा नहीं ।