VIDEO कांग्रेसी विधायक गुलाब कमरों का विडियो वायरल: डांस बालाओं संग मंत्री जी ने लगाए ठुमके, लोगो ने उड़ाए पैसे… देखें विडियो
कोरिया: सोनहत से कांग्रेसी विधायक और राज्यमंत्री गुलाब कमरो का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक गुलाब कमरों ने अपने विधानसभा क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंचे।
शादी में लाइव प्रोग्राम के दौरान हर्ष उल्लास और सुरमई शाम का आगाज हो चुका था इसी दौरान छत्तीसगढ़ी गाने की धुन पर विधायक गुलाम कमरों भी खुद को रोक नहीं पाए और छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरकने लगे।
वीडियो में मंत्री जी डांस बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी ने पद की गरिमा को तो ताक पर रखा साथ ही कोरोना से बचाव के दिशा निर्देशों की भी धज्जियां उड़ाते दिखे। उन्होने ना तो मास्क लगाया था ना ही उनके इर्द गिर्द ठुमकती डांसरों ने। इस बीच लोग मंत्री जी और डांसरों पर पैसे उड़ाते भी नजर आए।