भारतीय नौसेना का मिग 29K लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट की खोज जारी
नई दिल्ली: नौसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 29K बीती शाम समुद्र में गिरकर क्रैश हो गया है। दुर्घटना के वक्त ये ट्रेनर विमान अरब सागर के ऊपर फ्लाई कर रहा था। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है। नौसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि “समुद्र के ऊपर उड़ रहा मिग -29K ट्रेनर विमान 26 नवंबर को लगभग शाम 5 बजे क्रैश हो गया। एक पायलट को बचा लिया गया है और दूसरे पायलट के लिए खोज जारी है। भारतीय नौसेना के पास 40 से अधिक मिग -29K लड़ाकू विमानों का बेड़ा है जो गोवा से बाहर स्थित है।