VIDEO: बेबीलाॅन टाॅवर के पास राजेश कन्स्ट्रक्शन में हुये लाखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, डायरेक्टर ड्राइवर निकला चोर
रायपुर; बेबीलाॅन टाॅवर के पास राजेश कन्स्ट्रक्शन में हुये लाखों की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें राजेश कन्स्ट्रक्शन मे हुए चोरी की कैशियर के पद पर कार्यरत स्टाफ ने शिकायत दर्ज कराया। उसने बताया कन्ट्रक्शन कार्य मंे कभी भी पैसा की आवश्यकता होने के कारण आफिस में करीब 3-4 लाख रूपये लाॅकर में रखते है 21 नवम्बर को आॅफिस के लाॅकर में 03 लाख 26 हजार रूपये रखें थे। और शाम 04ः00 बजे पैसा देने हेतु लाॅकर को खोलकर देखा तो लाॅकर में रखें 3 लाख 26 हजार रूपये तथा एक सेमसंग गैलेक्सी आॅन-5 कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल नहीं था। लाॅकर में 500, 200, 100 रूपये का बंडल बनाकर रखा था ।
आॅफिस लाॅकर का चाबी कंपनी के पास तथा एक चाबी आॅफिस स्टाफ विकास कुमार सिंह के पास रहता है। कैमरा चेक करने पर पता चला कि दिनांक 22.11.2020 के रात 10ः30 से 11ः45 बजे के बीच कम्पनी के डायरेक्टर का ड्रायवर राहुल दुबे आफिस को खोलकर आफिस में घुसते दिखा। कंपनी को संदेह है कि राहुल दुबे जो विकास के साथ रहता है उसके रूम से आफिस का चाबी लाकर आॅफिस को खोलकर लाकर मंे रखे 03 लाख 26 हजार रूपये तथा एक सेमसंग गैलेक्सी आन-5 कम्पनी का मोबाईल को चोरी किया होगा। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 462/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आॅफिस में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ किया गया।
पुलिस द्वारा प्रकरण के संदेही राहुल दुबे को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर राहुल दुबे से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः आॅफिस के लाॅकर में रखें नगदी रकम चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया।