दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आने वाली गाड़ियों का संचालन अब 4 और 5 से होगा, देखें सभी परिवर्तित ट्रेनों की सूची
दुर्ग: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के दुर्ग स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 में व्यवस्थित वॉशेबल एप्रोन को बदलकर नॉर्मल किया जाएगा। इसके कारण प्लेटफार्म नंबर 3 में आने वाली गाड़ियां 28 नवंबर से आगामी 1 माह तक प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 से संचालित की जाएंगी। प्लेटफार्म नंबर 3 को नॉर्मल प्लेटफार्म में बदलने से आगामी दिनों में गाड़ियों की गति को लेकर दूरगामी परिणाम मिलेंगे। इससे समयबद्धता में वृद्धि होगी। इसका सीधा फायदा यात्रियों को होगा । रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। रेल के विकासात्मक कार्यों में सहयोग की अपेक्षा की है।
परिवर्तित होने वाली गाड़ियों की सूची :
02828 सूरत–खुर्दा रोड एक्सप्रेस
02973 गांधीधाम–पुरी एक्सप्रेस
02818 पुणे–संतरागाछी एक्स्प्रेस
02888 निजामुद़दीन–विशाखपटनम एक्स्प्रेस
07005 हैदराबाद–रक्सौिल एक्सेप्रेस
07007 सिकंदरागाद–दरभंगा एक्स प्रेस
02101 लोकमान्या तिलक–हावड़ा एक्सेप्रेस
02905 ओखा–हावड़ा एक्स–प्रेस
09205 पोरबंदर–हावड़ा एक्सप्रेस
18406 अहमदाबाद–पुरी एक्सप्रेस
02844 अहमदाबाद–पुरी एक्सएप्रेस
02070 गोंदिया–रायगढ एक्ससप्रेस
02811 लोकमान्य तिलक–हटिया एक्सेप्रेस 02879 लोकमान्य तिलक–भुवनेश्वर एक्सप्रेस
02865 लोकमान्य तिलक–पुरी एक्सप्रेस
02858 लोकमान्य तिलक–विशाखापटनम एक्सप्रेस 02251 यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस
02809 सीएसटीएम–हावड़ा मेल
02833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस।
एवं अन्य संभावित गाड़िया।