Breaking News: प्रशासन से न्याय न मिलने पर ग्रामीण ने की राज्यपाल से की इच्छा मृत्यु की माँग, जाने पूरा मामला
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव: भारतीय संविधान में इच्छा मृत्यु पर भी कानून हैं जिसपर बहुतों ने इच्छानुसार याचिका दायर की हैं। छत्तीसगढ़ के राजनन्दगाँव में एक ग्रामीण ने राज्यपाल से किया इच्छा मृत्यु की मांग की हैं। इच्छा मृत्यु माँगने वाले किसान ने पंचायत में हो रही भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। जिसपर पीडित से लगातार दबंग जनप्रतिनिधि परेशान कर रहे थे इन सबसे तंग आकार पीड़ित ने इच्छा मृत्यु की माँग की हैं।
बता दें पीड़ित का नाम भूषण सिंहा हैं। पूरा मामला डोंगंरगढ थाना क्षेत्र के करवाही ग्राम का हैं। भ्रष्टाचार के शिकायत के बाद ग्राम सरपंच, उपसरपंच पटेल अंगद पाँडे ने रोककर पीडित भूषण से मारपीट किया। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे पर पीडित भूषण सिंहा को 10 हजार का अर्धदंड और गाँव से किया बहिष्कार किया गया। पीडित ने दंड और गाँव में हो रहे बहिष्कार का थाने मे शिकायत किया लेकिन 6-7 महीने के बाद भी पीडित भूषण सिंहा को प्रशासन से न्याय नही मिला।
देखें इच्छा मृत्यु माँग की प्रति: