PCC प्रभारी पीएल पुनिया और सचिव डॉ. चंदन यादव दो दिवसीय दौरे पर पाहुचेंगे रायपुर, समन्वय समिति की बैठक में होंगे शामिल
रायपुर; अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के 28 और 29 नवंबर के दौरे में प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव दोनों दिन साथ रहेंगे। दोनों 28 नवंबर शनिवार को शाम 4:50 बजे नई दिल्ली से इंडिगो की नियमित विमान सेवा से रायपुर पहुंचेगे। शाम 6 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव 29 नवंबर रविवार को सुबह 11 बजे रायपुर से शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे। शिवरीनारायण पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे रायपुर पहुंचकर रात्रि 7:30 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा से नई दिल्ली रवाना होंगे।