Big Breaking: थाना परिसर से गायब हुआ 1 लाख रुपए, आरोपी फरार… पूरा मामला सीसीटीवी में कैद
धमतरी: मामला धमतरी जिले का हैं जहाँ थाना परिसर में आए किसान के 1 लाख रुपए चोरी हो गए। बता दें किसान ने गाड़ी की डिग्गी पर 1 लाख रखा था और चंद मिनटों में ही पैसा गायब हो गया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। आरोपी फरार जांच में जुटी पुलिस।
घटना क्रम:
एक किसान ने अपनी बाइक की डिक्की में 1 लाख रूपया रखा था और बेटे की शादी की सूचना देने थाने के भीतर गया हुआ था। जब तक गाड़ी थाना परिसर में ही खड़ी थी। जब वह वापस लौट कर आया तो डिक्की में रखी रकम गायब हो चुकी थी। ज्ञात हो कि जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के हौसले भी लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को कुरूद थाने से सामने आया जब थाना परिसर में रखी किसान की बाइक की डिक्की से एक लाख किसी अज्ञात ने पार कर दिया। ग्राम सिंधौरीकला निवासी किसान भुनेश्वर पटेल 48 वर्ष ने बताया कि उसके बेटे की शादी आगामी 11 दिसंबर को है। वह अपने बेटे की शादी को लेकर पहले बैंक से 1 लाख रुपये रकम निकाला फिर उसके बाद तहसील कार्यालय जाकर शादी की सूचना दी। पश्चात वह कुरूद थाने में भी जाकर सूचना दिया जब तक उसने अपनी गाड़ी थाने के बाहर परिसर में ही खड़ी कर दिया था।
किसान का कहना है कि उसकी गाड़ी की डिक्की में बैंक से निकाली गई रकम 1 लाख रखी हुई थी। जब वह थाने से बाहर आया और डिक्की देखी तो रकम गायब हो चुकी थी। इतना देखकर उसके होश गुम हो गए थे। पश्चात उसने पुलिसकर्मियों से उठाई गिरी की चर्चा की तब यह मामला सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी थानेदार के भी होश उड़ गए थे। बहरहाल थाना प्रभारी श्री सेगर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में पुलिस ने देखा है कि कोई व्यक्ति आसपास है जो डिक्की से रकम निकालते हुए भी नजर आ रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज: