नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने लगातार दूसरे दिन भनपुरी बाजार मुख्य मार्ग पर लगने वाले अवैध बाजार को हटाया
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार जनशिकायत मिलते ही लगातार दूसरे दिन अभियान चलाकर नगर निगम जोन 1 के नगर निवेश विभाग द्वारा जोन कमिश्नर नेतराम चन्द्राकर के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता सुभाष चन्द्राकर, जोन नगर निवेश उपअभियन्ता अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में सड़क पर लगाए जा रहे अवैध बाजार को हटाने की कड़ी कार्यवाही की गयी।
आज के अभियान के अंतर्गत भनपुरी मुख्य बाजार के मुख्य मार्ग में कब्ज़ा करके अवैध तौर पर व्यवसायरत 18 व्यापारियों को हटाने की कार्यवाही की गयी उन सभी सम्बंधित व्यापारियों को भविष्य में बाजार मुख्यमार्ग में कब्ज़ा नहीं करने और पूर्व में ही उन्हें बाजार के भीतर प्रदत्त चबूतरों में व्यवस्थित रूप से बैठकर व्यवसाय चलाने की कड़ी हिदायत दी गयी जोन कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम जोन 1 के नगर निवेश विभाग का अभियान भनपुरी बाजार मुख्यमार्ग को अवैध कब्जो से मुक्त करवाने आगे भी निरन्तर जारी रहेगा. सड़क पर अवैध बाजार नहीं लगाने दिया जायेगा।