VIDEO: विधायक विकास उपाध्याय ने की रेल्वे DRM से मुलाक़ात, 122 कुलियों के जीविकोपार्जन को लेकर की चर्चा
रायपुर: विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज रायपुर रेल्वे स्टेशन में कार्यरत 122 कुलियों के जीविकोपार्जन को लेकर आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर रेल्वे DRM से मुलाकात की और साथ में कुलियों के एक प्रतिनिधिमंडल को भी समक्ष बात कराई।
विगत कई वर्षों से कुलियों के मूल कार्यों को नई तकनीकों में परिवर्तित करने से उनका मूल कार्य अवरूद्ध होता नजर आ रहा है। जिसके चलते सभी कुली बेरोजगार होने की स्थिति में आ गए हैं। विकास उपाध्याय ने रेल्वे DRM से उनके जीविकोपार्जन सुरक्षित रहे को लेकर चर्चा की है। DRM ने कोई बीच का रास्ता निकाल कर कुलियों को राहत देने विधायक विकास उपाध्याय को आश्वस्त किया।