ट्रक बस भिड़ंत में 7 मजदूरों की मौत, तेज़ रफ़्तार ने ली मजदूरों की जान, दर्जनों घायल
राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में 6 मजदूरों की मौत और 10 से 20 मजदूर घायल होने की खबर है…. बताया जा रहा है कि अल सुबह करीब 3:30 बजे यह हादसा तब हुआ जब मजदूरों को उड़ीसा के गुंजाम से भर कर एक बस सूरत गुजरात जा रही थी तभी 14 चक्का ट्रक रॉन्ग साइड आते हुए बस को रगड़ता हुआ फरार हो गया….बताया जा रहा है अनलॉक के बाद 30-40 मजदूर रोजी रोटी के लिए सवार होकर सभी सूरत से आई बस में बैठकर उड़ीसा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया जिसे पुलिस ने थोड़ी दूर राइस मिल के सामने लावारिस हालत में बरामद किया…. बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी की बस में आगे बैठे एक मजदूर का शव ट्रक की छत पर जाकर गिर गया जिसे पुलिस ने ट्रक को जप्त करने के बाद देखा…. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया जहां 10 से 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है….खबर मिलने के बाद मौके पर तेलीबांधा थाना पुलिस मंदिर हसौद थाना स्टाफ समेत रायपुर एसएसपी अजय यादव और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे…. फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है….
ट्रक बस भिड़ंत मामले में 1 और मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत….हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7….बाकी 7 घायल मजदूरों की हालत गंभीर….मेकाहारा में चल रहा है सभी का इलाज….बस में करीब 50-60 मजदूर सवार थे….