खेल जगत पर पड़ा कोरोना का असर, अब फीफा अवॉर्ड भी होगा ऑनलाइन आयोजित
मुम्बई: विश्व फुटबाल की नियामक संस्था (फीफा) के अवार्ड का आयोजन 17 दिसंबर को वर्चुअली किया जाएगा। यह अवॉर्ड सितंबर में होने थे लेकिन कोविड-19 के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। फीफा ने एक बयान में कहा, इस साल, यह बेहद साफ है कि कुछ भी स्वास्थ से बढक़र नहीं है। खेल के हितधारकों ने एक महान जिम्मेदारी उठाई, सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि रोल मॉडल के तौर पर भी जो समुदायों को लगातार उम्मीदें बांट रहे हैं और इस स्वास्थ संकट में एकता का संदेश दे रहे हैं।
इन अवार्डस में महिला एवं पुरुष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कोच, गोलकीपर और सर्वश्रेष्ठ इलेवन के पुरस्कार दिए जाएंगे। फेयरप्ले का अवार्ड भी इसमें शामिल किया जाएगा, साथ ही खूबसूरत गोल का भी पुरस्कार दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ फैन अवार्ड भी दिया जाएगा। राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोच, 200 पत्रकारों और प्रशंसकों के ऑनलाइन बैलट के वोटों से विजेताओं का फैसला किया जाएगा।