December 23, 2024

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेगा छात्रवृत्ति, 31 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

0
index

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वीं के विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। वर्ष 2020 में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए कटआफ मार्कस- 419 (83.8 प्रतिशत) हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने यह जानकारी दी है कि इंसपायर योजना छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए 419 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से एडवाईजरी नोट डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के लिए भारत सरकार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की पोर्टल www.online-inspire.gov.in का उपयोग कर सकते हैं।

केंद्र का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग व राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान की ओर से कक्षा 6 से 10 तक और कक्षा बारहवीं के बाद बच्चों के उच्च अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना और विद्यार्थियों में सृजनात्मक व नई सोच विकसित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का संचालन किया जा रहा है। यह योजना देशभर से स्कूली विद्यार्थियों के ऐसे श्रेष्ठ मौलिक, सृजनात्मक विचारों को संबल प्रदान करती है, जो कि सामाजिक आवश्यकताओं व उपयोगिता की कसौटी पर खरे उतरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed