प्रदेश सरकार द्वारा तीन नए धान उपार्जन केंद्र का किया गया स्थापना
धमतरी : छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत करते हुए जिले में तीन नए धान उपार्जन केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि आगामी एक दिसंबर से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान-खरीदी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले के धमतरी, कुरुद व नगरी विकासखंड में एक- एक नए धान उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि धमतरी विकासखंड के ग्राम कसावाही में, कुरूद विकासखंड के ग्राम भेंड्रा में तथा नगरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम धुरावड़ में नवीन धान उपार्जन केन्द्र की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा प्रदान की गई है। इससे दूरस्थ क्षेत्रों के किसानों को धान का विक्रय करने अधिक दूरी तय करनी नहीं पड़ेगी।