December 23, 2024

कोरोना अपडेट: देश में मिले कोरोना के 45,576 नए पॉज़िटिव मरीज, 585 मरीजो की हुई मौत

0
index

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन सक्रिय मामलों में लगातार कमी हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आए और 585 लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,576 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 89.58 लाख हो गई है।

इसी दौरान 48,493 मरीज ठीक हुए, जिससे सक्रिय मामले 3502 कम होकर 4.43 लाख हो गए हैं। इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 83.83 लाख से अधिक हो गई है। इसी अवधि में 585 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,31,578 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.95 और स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.58 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.47 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed