अभनपुर में हुए एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत के मामले में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुचेंगे घटनास्थल पर
Raipur: भाजपा के वरिष्ठ नेता आज गुरुवार को ग्राम केन्द्री पहुँचकर कमलेश साहू ने अपनी माँ, पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या कर ख़ुदकुशी किए जाने की अत्यंत हृदयविदारक घटना के संबंध में पूरी तथ्यपरक जानकारी लेंगे और मृतकों के परिजनों से मिलेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू आज साढ़े 12 बजे केन्द्री ग्राम पहुंचेंगे।
बता दें बेरोजगारी और लगातार बीमारी से परेशान होकर मृतक कमलेश ने सोमवार की रात अपनी माँ, पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय व नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस हृदयविदारक घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इस घटना के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया