राजधानी में नशीली गोलियां और टेबलेट बेचते हुए 3 नशे के सौदागरो को पुलिस ने धर दबोचा, बरामद किए 43 नग नशीला टेबलेट
रायपुर: रायपुर में नशीली गोलियां और टेबलेट बेचते हुए 3 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिय हैं। बता दें मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का हैं जहां कुकरबेडा में कुछ 3 लोग नशीली गोलियां और टेबलेट बेच रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों का नाम सौहेल अली, मोहसिन अली और संजय चौधरी हैं। पुलिस ने इनके पास से 43 नग नशीला टेबलेट और 13 नग Onerex सीरप और स्कूटी बरामद किया हैं। मामले की जांच जारी हैं।