जवानो को मिली बड़ी सफलता: सीआरपीएफ़ की टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया चार आईईडी बम… मौके पर किया गया डिस्पोज़
दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ़ की टीम ने ये बरामदगी की है। सर्चिंग के लिए निकली टीम की सूझबुझ से किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। वही इन चारों आईईडी बम को मौके पर ही डिस्पोज़ कर दिया गया है। जवानों को सर्चिंग के दौरान ब्लास्ट कर नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये आईईडी माओवादियों ने लगाए थे, जिनके मंसूबो पर सीआरपीएफ़ की टुकड़ी ने अपनी समझदारी और सूझबूझ के चलते पानी फेर दिया है। आईईडी की बरामदगी सीआरपीएफ़ की 231 वीं बटालियन ने की है। यह मामला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर-कोंडासवली मार्ग का बताया गया है।