वीडियो:: रायपुर के मॉल में लगी भीषण आग, आग बुझाने मे जुटी पुलिस व दमकल विभाग टीमें
रायपुर: रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गई और आग ज्यादा बढ़ने से पहले ही उसपर काबू पा लिया गया।
फिलहाल इस घटना में जान-माल की हानि की कोई जानकारी नहीं है। वही इस घटना पर देवेंद्र नगर थाना पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। सभी को सुरक्षित रखने में सफलता मिली। वहां मौजूद लोगों की सजगता से एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया है। दमकल व पुलिस अमला आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।