वैक्सीन की खबर से शेयर बाजार में आई तेजी
मुंबई: कोरोना की एक और वैक्सीन के सफल ट्रायल की खबर से दुनियाभर के बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इसमें भारतीय शेयर बाजार भी शामिल है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,161.16 और निफ्टी ने 12,934.05 के सर्वोच्च स्तर को टच किया। कारोबारी सत्र के दौरान दोनों इंडेक्स का यह सर्वोच्च स्तर है। वहीं, बाजार में शानदार बढ़त के चलते पहली बार लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 170 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
अभी सेंसेक्स 267.57 अंक ऊपर 43,905.55 पर और निफ्टी 82.35 अंक ऊपर 12,862.60 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को बैंकिंग और मेटल शेयर लीड कर रहे हैं। जबकि, आईटी शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिका की बॉयोटेक कंपनी मॉडर्ना ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन का ऐलान किया है। कंपनी का दावा है कि यह वैक्सीन कोरोना के मरीजों को बचाने में 94.5 फीसदी तक असरदार है। यह दावा लास्ट स्टेज क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों के आधार पर किया गया है।